हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कहा कि अगर टीम में जरुरत हुई तो वह नंबर चार पर भी बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं।
विराट ने कहा कि मैंने कई बार चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के कारण मेरे खेल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मेरे खेलने का तरीका वही होगा जैसा नंबर तीन पर होता है। मैं किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकता हूं। विश्व कप में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा तो मुझे खुशी होगी।
यह पूछने पर की क्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विश्व कप की टीम को प्रभावित करेगा। इस पर विराट ने कहा कि आईपीएल किसी खिलाड़ी के लिए कैसा जाएगा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि आईपीएल से विश्व कप चयन में कोई फर्क पड़ेगा। हमें आईपीएल खेलने से पहले एक मजबूत टीम तैयार करनी होगी। हमें विश्व कप में अपनी स्थिति पक्की करनी होगी। अगर एक या दो खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि विश्व कप की तस्वीर बदल जाएगी।
विश्व कप में गेंदबाजों के विकल्प पर विराट ने कहा कि गेंदबाजों का चयन विपक्षी टीम पर निर्भर करता है। हमारा मैच किस टीम से है और उस मैच में किस गेंदबाज को मौका देना है यह पूरी तरह विपक्षी टीम के मुकाबले पर निर्भर है।
उन्होंने कहा कि अगर पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल होगी तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका दिया जा सकता है। लेकिन यह गेंदबाजों की जोड़ी पर निर्भर करता है। मुझे लगता है कि कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी दुनिया की सबसे मजबूत स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी है। पिछले कुछ दिनों में हमारी जीत में इन दोनों गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है। यह दोनों गेंदबाज मिडिल ओवरों में काफी विकेट हासिल करते हैं।
लोकेश राहुल को विश्व कप टीम में शामिल करने को लेकर कप्तान ने कहा कि वह जब बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो एक अलग स्तर पर होते हैं। ऐसा बल्लेबाज ढूंढना काफी मुश्किल होता है जो अच्छे शाॅट्स खेलकर आपको जीत की ओर अग्रसर करे। यह एक दुलर्भ योग्यता है और राहुल विश्व कप टीम की दौड़ में काफी मजबूत स्थिति में हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार से शुरू होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज पर विराट ने कहा कि दोनों टीमें एक दूसरे को अच्छे से जानती हैं। ऑस्ट्रेलिया के पास भारतीय जमीन पर खेलने का अच्छा अनुभव है और वह जानती है कि यहां के हालात में कैसे खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं और उन्हें यहां का वातावरण बखूबी पता है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। हम किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते हैं।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों ट्वंटी-20 सीरीज 0-2 से हारने के बाद भारतीय टीम शनिवार से पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने उतरेगी। 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले भारत की यह आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है।