Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Real Life and life style of cricketer virat kohli and shikhar dhawan - Sabguru News
होम Sports Cricket विराट कोहली का क्रिकेट से लेकर निजी ज़िंदगी में भी बेहतरीन प्रदर्शन

विराट कोहली का क्रिकेट से लेकर निजी ज़िंदगी में भी बेहतरीन प्रदर्शन

0
विराट कोहली का क्रिकेट से लेकर निजी ज़िंदगी में भी बेहतरीन प्रदर्शन
Real Life and life style of cricketer virat kohli and shikhar dhawan
Real Life and life style of cricketer virat kohli and shikhar dhawan
Real Life and life style of cricketer virat kohli and shikhar dhawan

खेल जगत : जाने-माने लोगों की पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक तस्वीर और एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह वेटलिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं विराट कोहली काफी तंदुरुस्त और फिट खिलाड़ी हैं और वह केवल क्रिकेट के लिए ऐसा नहीं करते हैं बल्कि अपने आप को फिट रखने के लिए ऐसा करते हैं विराट कोहली जोश से भरपूर एक क्रिकेटर हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के बाद अपना नाम लोगों के दिलों पर लिख डाला है।

Virat Kohli wins 50th match in captaincy

विराट कोहली न केवल भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी लोगों को अपने खेल का दीवाना बना चुके हैं और यदि बात करें दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटर्स की विराट कोहली ने भी अपना नाम बेहतरीन खिलाड़ियों में नाम अपना शामिल कर लिया है और साथ ही में भारत का नाम ऊंचा किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

हाल ही में हुए मैच में विराट कोहली और के रूप में एक बहुत ही अच्छा टीम के साथ काम किया था और आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 किया था और अभी चलते हुए मैच में भी अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं इनके अलावा भी जोकि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में शामिल है। जुबान पर आने लगा है जी हां हम बात कर रहे हैं शिखर धवन की जो कि इन दिनों लोगों का दिल जीत चुके हैं।

विराट कोहली ने शिखर धवन को माना ICC WORLD CUP का महत्वपूर्ण हिस्सा

हाल ही में शिखर धवन को ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान शिखर धवन को चोट लग गई जिसके बाद शिखर धवन को डॉक्टर ने लगभग 2 से 3 हफ्ते का आराम करने के लिए बोला है इसके बाद शिखर धवन वापस मैदान में आएंगे। इसके चलते विराट कोहली ने कहा की हमें शिखर की बहुत जरूरत है और शिखर धवन आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कि भारत को जीत दिलाने में एक बहुत बड़ा किरदार निभाएंगे।

shikhar dhawan injured can ply in icc wordl or not

जब Shikhar Dhawan पर दर्द का असर कोई नहीं हुआ

हालांकि जब उनके हाथ पर चोट लगी तब उनके चेहरे पर किसी भी प्रकार की घबराहट और दर्द का नामोनिशान नहीं था लेकिन कुछ समय बाद जब फील्डिंग के लिए नहीं उतरे तब लगने लगा कि कुछ बात तो नहीं है। हालांकि चोट लगने के बाद भी शिखर धवन ने एक अच्छा प्रदर्शन किया।

क्या हुआ है शिखर धवन को

इस बार शिखर धवन से भारत को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि शिखर धवन एक अच्छे खासे ऑल राउंडर प्लेयर जो पूरे जोश के साथ खेलते हैं डॉक्टर ने शिखर धवन के हाथ में फैक्चर बताया है और ठीक होने का समय है वह लगभग 2-3 हफ्ता का बताया है अब यदि इंडियन टीम प्लेयर को भी ले लेते हैं तो शिखर धवन के आईसीसी वर्ल्ड कप में होना मुश्किल है अभी लंदन में ही रखा गया है।