नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी थ्री के जरिए नया विश्व रिकार्ड बनाया है और उसका यह रिकार्ड गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है।
कंपनी ने यहां कि रियलमी थ्री के 1,024 स्मार्टफोन के माध्यम से सबसे बड़ा स्मार्टफोन वाक्य बनाने का रिकार्ड बनाया है। गिनिज वर्ल्ड रिकार्ड्स के अधिकारी स्वनिल डांगरिकर ने यह घोषणा करते हुए कहा कि 1,024 स्मार्टफोन का उपयोग कर सबसे बड़ा स्मार्टफोन वाक्य बनाने का रिकार्ड कायम किया गया है।
रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी की दुनिया में 1,024 बहुत ही महत्वपूर्ण आंकड़ा है। इसे ध्यान में रखते हुए 1,024 स्मार्टफोन का उपयोग कर यह विश्व रिकार्ड बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस नए स्मार्टफोन को ग्राहकों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला है क्योंकि पहले दिन की बिक्री में 2.10 लाख रियलमी थ्री की बिक्री हुई है।