भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी रेडमी नोट 7 सीरीज, सैमसंग गैलेक्सी एम 30 और गैलेक्सी ए सीरीज की लॉन्चिंग के बाद अब रियलमी ने अपने स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। रियलमी 3 की लॉन्चिंग के साथ ही इस साल फोन लॉन्च करने की शुरुआत कंपनी ने कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने लॉन्च इवेंट में रियलमी 3 प्रो के लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी डिवाइस के प्रो वर्जन को अप्रैल में लॉन्च करेगी।
realme 3 के फीचर्स
1.इसमें 6.2-इंच का डिसप्ले दिया गया है। रिलयमी 3 हैंडसेट 12एनएम मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है।
2.इसके अलावा फोन मेें 3जीबी/4जीबी रैम और 32जीबी/ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
3.इसके अलावा रियलमी 3 में ब्लूटूथ वी4.2 सपोर्ट मिलेगा। यह फोन कलर ओएस 6 एंडरॉयड 9 पाई आधारित है।
4.फोन के रियर में 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है।
5.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
6.पावर बैकअप के लिए फोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में डुअल 4जी वीओएलटीई सिम है।