टेक डेस्क। चीनी कंपनी Realme ने आखिरकार भारत में अपने 5s स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ पेश किया है। तो चलिए जानें खास बातें –
Realme 5s Price in India
स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। वहीं 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट क्रिस्टल ब्लू, क्रिस्टल पर्पल और क्रिस्टल रेड उतारे हैं। अब अगर सेल की बात करें तो 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
Realme 5s specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी 5एस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। यह फ़ोन Android Pie पर आधारित कलरओएस 6 पर काम करता है। वहीं इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.0 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दी गई है।
अब अगर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.25, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर, इसका अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर भी एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
कनेक्टिविटी के लिए 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनॉस शामिल है। Realme 5s में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।