Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Realme c1 two new model launched 3gb ram 32gb storage price rs 8499 feature in hindi - REALME C 1 और भी एडवांस हुआ, देखिये इसके दमदार फीचर्स - Sabguru News
होम Business REALME C 1 और भी एडवांस हुआ, देखिये इसके दमदार फीचर्स

REALME C 1 और भी एडवांस हुआ, देखिये इसके दमदार फीचर्स

0
REALME C 1 और भी एडवांस हुआ, देखिये इसके दमदार फीचर्स
Realme c1 two new model launched 3gb ram 32gb storage price rs 8499 feature in hindi
Realme c1 two new model launched 3gb ram 32gb storage price rs 8499 feature in hindi
Realme c1 two new model launched 3gb ram 32gb storage price rs 8499 feature in hindi

रियलमी ने पिछले साल सितंबर महीने में अपना लो बजट स्मार्टफोन रियलमी सी1 लॉन्च किया था जो कंपनी की सबसे सस्ता नॉच डिसप्ले वाला फोन है। रियलमी सी1 को 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसमें शाओमी रेडमी को सीधी टक्कर दी थी। वहीं आज भारतीय बाजार में अपना नया पासा फेंकते हुए रियलमी ने इसी स्मार्टफोन के दो और नए मॉडल पेश कर दिए हैं। रियलमी की ओर से रियलमी सी1 को पहले से ज्यादा ताकतवर और एडवांस कर दिया गया है।

realme c1 के फीचर्स

1.यह फोन 19:5 आसपेक्ट रेशियो पर 6.2-इंच की एचडीप्लस नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है।

2.यह फोन एंडरॉयड ओरियो आधारित है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ कोर्टेक्स ए53 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर कार्य रन करता है।

3.ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 506 ​जीपीयू उपलब्ध है।

4.रियलमी सी1 के एक वेरिएंअ को जहां कंपनी ने 2जीबी रैम त​था 32जीबी मैमोरी पर पेश किया है

5.दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

6.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी तथा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

7.सेल्फी के लिए रियलमी सी1 में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

8.पावर बैकअप के लिए इसमें 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

9.इन दोनों वेरिएंट्स की कीमतें क्रमश: 7,499 रुपये तथा 8,499 रुपये रखी गई है।