नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन रियलमी सी 2 को ऑफलाइन बाजार में उपलब्ध करा रही है।
आमतौर पर यह कंपनी अपने स्मार्टफोन ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों के जरिये बेचती है लेकिन अधिकाधिक ग्राहकों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए रिटेल नेटवर्क का भी उपयोग करने लगी है। कंपनी ने शुक्रवार को यहां बताया कि रियलमी सी 2 आठ हजार स्टोरों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
चीन की स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो के इस नए ब्रांड ने कहा कि देश के अभी उसके 283 सर्विस सेंटर हैं। कंपनी दिल्ली, मुंबई और भोपाल में एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर भी शुरू किए हैं और इस वर्ष के अंत तक इस तरह के 25 सर्विस सेंटर शुरू करने की योजना है।