टेक ब्रांड रियलमी ने इस इसी महीने अपने यूजर्स को तोहफा देते हुए ब्रांड के स्मार्टफोंस पर डिस्काउंट शुरू किया था। रियलमी की ओर से रियलमी 2 प्रो और रियलमी यू1 पर जहां 1,000 रुपये की छूट दी जा रही थी वहीं रियलमी सी1 को कंपनी द्वारा 500 रुपये के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा था। यह ऑफर तीन दिन तक चला था।
वहीं अब अपने ग्राहकों का ख्याल रखते हुए रियलमी ने अपने सस्ते स्मार्टफोन रियलमी यू1 को और भी सस्ता कर दिया है। कंपनी ने रियलमी यू1 की कीमत में 1,500 रुपये की स्थाई कटौती कर दी है।
realme u1 के फीचर्स
1.यह फोन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके उमरी हिस्से में ‘यू’ शेप वाली ड्यूड्रॉप नॉच दी गई है।
2.यह फोन 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।
3.यह फोन कलर ओएस 5.2 आधारित एंडरॉयड ओरियो पर पेश किया है जो 2.1 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हेलीयो पी70 पर रन करता है।
4.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
5.सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के दोनों ही कैमरा सेटअप बोका इफेक्ट सपोर्ट करते हैं।
6.पावर बैकअप के लिए रियलमी यू1 में ओटीजी सपोर्ट के साथ 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
7.रियलमी यू1 के 4जीबी रैम वेरिएंट में सीधे 1,500 रुपये की कटौती की गई है। कीमत में कमी करने के बाद 14,999 रुपये वाले रियलमी यू1 के 4जीबी रैम व 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
8.रियलमी यू1 के 3जीबी रैम व 32जीबी स्टोरेज वेरिएंट का मूल्य भी 1,000 रुपये कम कर दिया है। प्राइज़ कट के बाद रियलमी यू1 के इस वेरिएंट को 11,999 रुपये की जगह अब 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।