रियलमी ने कुछ समय पहले चीन में अपने पहले पॉप-सेल्फी कैमरे वाले Realme X हैंडसेट को लॉन्च किया था। डिवाइस के लॉन्च होने के बाद भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर बातें होने लगीं थीं। वहीं, अब कंपनी इस फोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन के बारे में अब तक कहा जा रहा था कि भारत में इसे उन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा जिन स्पेसिफिकेशन्स के साथ इसे चीन में लॉन्च किया गया है।
Realme X के स्पेसिफिकेशन्स
1.इसमें 6.53-इंच फुल एचडी+ एज-टू-एज ऐमोलेड डिसप्ले दिया गया है।
2.फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी है।
3.फोटोग्राफी के लिए फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
4.इसमें एक सेंसर 48-मेगापिक्सल का और दूसरा डेप्थ सेंसर 5-मेगापिक्सल का है।
5.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,765एमएएच की बैटरी VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ आती है।
6.फोन कलरओएस पर कार्य करता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर बेस्ड है।
7.Realme X की कीमत 18,000 रुपए से कम होगी।