Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पॉपअप सेल्फी कैमरा वाला रियलमी एक्स लॉन्च - Sabguru News
होम Business पॉपअप सेल्फी कैमरा वाला रियलमी एक्स लॉन्च

पॉपअप सेल्फी कैमरा वाला रियलमी एक्स लॉन्च

0
पॉपअप सेल्फी कैमरा वाला रियलमी एक्स लॉन्च

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन रियलमी एक्स और रियलमी 3 आई लॉन्च करने की घोषणा की है जिसमें रियलमी एक्स में पॉपअप सेल्फी कैमरा है।

रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने सोमवार को यहां नए स्मार्टफोन लॉन्च किए। उन्होंने कहा कि प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों को लक्षित कर रियलमी एक्स को लॉन्च किया गया है जबकि रियलमी 3आई उन ग्राहकों के लिए है जो किफायती फोन में प्रीमियम उत्पाद चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि रियलमी एक्स का डिज़ाईन ग्राहकों को लेटेस्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट टेक्नॉलॉजी के साथ किफायती, ट्रू फुल-व्यू अनुभव देने के लिए विकसित किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर और 3765 एमएएच की बैटरी है। इसमें 20 वॉट की वीओओसी 3.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलॉजी है।

इसमें सोनी आईएमएक्स586 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ड्युअल रियर कैमरा तथा सोनी आईएमएक्स471 16 मेगापिक्सल के साथ फ्रंट पॉपअप सेल्फी कैमरा है। रियलमी एक्स के दो संस्करण 4 जीबी रैम/128 जीबी रॉम और 8 जीबी रैम/128 जीबी रॉम में क्रमशः 16,999 रुपए और 19,999 रुपए उपलब्ध होगा।

सेठ ने कहा कि इसके साथ ही रियलमी एक्स के दो सीमित संस्करण भी आएगा जिसमें से एक्स स्पाईडर-मैन संस्करण की कीमत 20,999 रुपए है। एक्स मास्टर संस्करण का जापानी डिजाइनर नाओतो फुकासावा ने डिज़ाइन किया है और इसकी कीमत 19,999 रुपए है।

उन्होंने कहा कि बजट स्मार्टफोन 3आई भी लॉन्च किया गया है। मीडियाटेक हीलियो पी60 और 4230 एमएएच की बैटरी से लैस इस स्मार्टफोन में 13 एमपी और दो एमपी का डुअल रियर कैमरा और 13 एमपी को सेल्फी कैमरा है। रियलमी 3आई का 3 जीबी रैम/32 जीबी रॉम संस्करण का मूल्य 7,999 रुपए और 4 जीबी रैम/64 जीबी रॉम संस्करण का मूल्य 9,999 रुपए है।

उन्होंने कहा कि रियलमी एक्स की पहली सेल कंपनी की वेबसाइट और ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरु होगी, लेकिन रियलमी फैन के लिए इसकी बिक्री इन दाेनों प्लेटफॉर्म पर 18 जुलाई को रात 8 बजे से शुरू हो जाएगी।

रियलमी 3आई फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर 23 जुलाई दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। रियलमी एक्स मास्टर संस्करण की बिक्री की घोषणा शीघ्र की जाएगी।