Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रियलमी एक्स 2 स्मार्टफोन, वायरलेस नया बड्स एयर लॉन्च - Sabguru News
होम Business रियलमी एक्स 2 स्मार्टफोन, वायरलेस नया बड्स एयर लॉन्च

रियलमी एक्स 2 स्मार्टफोन, वायरलेस नया बड्स एयर लॉन्च

0
रियलमी एक्स 2 स्मार्टफोन, वायरलेस नया बड्स एयर लॉन्च

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना मिड प्रीमियम नया स्मार्टफोन रियलमी एक्स 2 लॉन्च किया है जिसकी शुरूआती कीमत 16999 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी ने वायरलेस बड्स एयर भी लॉन्च किया है।

कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 64 एमपी, आठ एमपी, दो एमपी और दो एमपी क्वाड कैमरा और 32 एमपी फ्रंट कैमरा वाले इस नए स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी है। एंड्रायड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 जी चिपसेट आधारित इस स्मार्टफोन का वजन 182 ग्राम है।

कंपनी ने इसके तीन मॉडल उतारे हैं जिसमें चार जीबी रैम और 64 जीबी रॉम की कीमत 16999 रुपए, छह जीबी रैम और 64 जीबी रॉम की कीमत 18999 रुपए और आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 19999 रुपए है। यह स्मार्टफोन 20 दिसंबर को ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त कंपनी ने वायरलेस बड्स एयर लॉन्च किया है जिसकी कीमत 3999 रुपए है।