टेक डेस्क चीन की दिग्गज कंपनी Realme ने 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ X2 को पेश कर दिया है। कंपनी इस फोन को अभी चीन बाजार में पेश किया है। Realme X2 में फुल-HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। तो चलिए जानते है खास बातें –
Realme X2 price
इस स्मार्टफोन की चीन मार्केट में कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,900 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (करीब 18,900 रुपये) है। कंपनी ने फोन को पर्ल ब्लू और पर्ल व्हाइट कलर में पेश किया है।
Realme X2 specifications, features
डुअल-सिम वाला यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर काम करता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरा है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस से लैस है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। यह वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।