Realme X2 Pro आज चीनी स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च हो गया है। Realme ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर Redmi K20 Pro और OnePlus 7T से होगी। तो चलिए जाने कीमत और फीचर्स –
Realme X2 Pro price
चीनी मार्केट में Realme X2 Pro के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,200 रुपये) है। इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,200 रुपये) और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 33,200 रुपये) है।
Realme X2 Pro specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) वाले स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-HD (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। डिस्प्ले पैनल डीसी डिमिंग 2.0 तकनीक सपोर्ट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर काम करता हैं। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है।
Realme X2 Pro के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे, इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G LIT, wi-fi 802.11ac, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। तीनों ही वेरिएंट ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं, कलर वेरिएंट की बात करें तो हैंडसेट ब्लू और व्हाइट दो रंग में उपलब्ध होगा।