टेक डेस्क। Oppo के सब-ब्रांड Realme ने भारत में X2 Pro को आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चार रियर कैमरे के साथ पेश किया है। तो चलिए जानते है खास बातें –
Realme X2 Pro Price in India
स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये तय की गई है। वहीं, Realme X2 Pro के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। कंपनी ने इसके 12GB रैम स्मार्टफोन को ही पेश किया है। Realme X2 Pro Master Edition को भारत में रेड ब्रिक और कांक्रिट फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है।
Realme X2 Pro specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाले स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080×2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर काम करता है। वहीं स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर दिया गया है।
अब बात कैमरा सेटअप की करे तो इसके पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे, इसमें 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा सेंसर है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4G LTI, वाई-फाई 802.11AC, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। इस फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।