लखनऊ। देश की जानीमानी मोबाइल फोन प्रदाता कंपनी रियलमी ने शुक्रवार को 5जी स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 लांच किया।
कंपनी का दावा है कि रियलमी एक्स7 देश का पहला स्मार्टफोन है, जो लेटेस्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू चिपसेट द्वारा पॉवर्ड है। इसमें पंच-होल कैमरा डिस्प्ले के साथ 16.3 सेमी सुपर एमोलेड स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में एक फास्ट अनलॉकिंग इन-डिस्प्ले एवं 180 हर्ट्ज़ तक का टच सैंपलिंग रेट है। रियलमी एक्स7 नए अपग्रेडेड 50 वॉट के सुपरडार्ट चार्ज के साथ आता है, जो इसकी विशाल 4310 एमएएच की बैटरी को 47 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज कर सकता है।
इसके 64 मेगापिक्सल एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 1190 अल्ट्रा-वाईड-एंगल और दो मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। रियलमी एक्स7 5जी दो रंगों स्पेस सिल्वर और नेबुला में मिलेगा।
इसका मूल्य 19,999 रुपए (6जीबी,128जीबी) और 21,999 रुपए (8जीबी,128जीबी) है। इसकी पहली सेल 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट.कॉम और मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।
अंकु जैन मैनेजिंग डायरेक्टर मीडियाटेक इंडिया ने कहा कि 5जी भारत में मूर्त रूप ले रहा है, इसलिए हम भविष्य में सभी ग्राहक वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ डिवाईस प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं।
उपभोक्ताओं को फ्यूचर-रेडी 5जी एक्स सीरीज़ स्मार्टफोन खरीदने के लिए रियलमी ने रियल अपग्रेड प्रोग्राम प्रस्तुत किया जिसके तहत उपभोक्ताओं को चेकआउट के दौरान स्मार्टफोन के मूल्य का केवल 70 प्रतिशत मूल्य देना होगा।
12 महीनों के बाद खरीददार बचे हुए 30 प्रतिशत मूल्य का भुगतान कर मौजूदा स्मार्टफोन अपने पास रख सकता है। यदि उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन को लेटेस्ट एक्स सीरीज़ फ्लैगशिप में अपग्रेड करना चाहेगा, तो वह मौजूदा स्मार्टफोन वापस कर नए स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकेगा, जिसके लिए उसे नए स्मार्टफोन का केवल 70 प्रतिशत मूल्य चुकाना होगा।