चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Realme ने भारत में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ XT को लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी भी मिलेगी। Realme ने XT को 4GGB/64GB, 6GB/64GB और 8GB/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया है। तो चलिए जानते है खास बातें –
Realme XT price
कंपनी ने Realme XT के 4GGB/64GB, 6GB/64GB और 8GB/128GB की कीमत क्रमशः 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये रखी है। इसकी बिक्री 16 सितम्बर से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी।
Realme XT specifications
स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन होगा, वाटरड्रॉप नॉच के साथ। फोन का फ्रंट और बैक पैनल गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड हैं। Realme XT में चार रियर कैमरों वाला लेटेस्ट हैंडसेट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसे वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है।
फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलेगा। 4,000 mAh की बैटरी होगी जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में डुअल 4G VOLTI, wi-fi 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, GPS + ग्लोनास शामिल हैं।