पणजी। महाराष्ट्र में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच शिवसेना के बागी विधायक बुधवार रात गोवा पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार विशेष विमान से बागी विधायक रात करीब 9:45 बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर पहुंचे और शहर के पास डोना पाउला में ताज कन्वेंशन सेंटर गए जहां इनके रातभर रुकने की संभावना है।
विधायकों के गोवा पहुंचने से पहले हवाईअड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। ताज कन्वेंशन सेंटर को उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में बदल दिया गया है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने होटल पहुंचकर सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया। मीडिया का होटल के अंदर जाने पर प्रतिबंध है।
इससे पहले गोवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार विपक्षी दलों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से कहा था कि वह विधायकों के मामले पर ध्यान ना दे क्योंकि राज्य इसके अलावा भी बहुत से महत्वपूर्ण मामले हैं।
उन्होंने कहा कि गोवा सरकार उनपर ध्यान ना दें। वे पर्यटक के रूप में आ रहे हैं। पाटकर ने कहा कि वह महाराष्ट्र के बागी विधायकों से मिलने का प्रयास करेंगे और इसके पीछे का कारण जानेंगे।
उद्धव ठाकरे का ‘शक्ति परीक्षण’ से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा