Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
recent announced government jobs in rajasthan - Sabguru News
होम Career राजस्थान बजट 2019 : बेरोजगार युवाओं के लिए 75 हजार पदों पर नई भर्तियों की घोषणा

राजस्थान बजट 2019 : बेरोजगार युवाओं के लिए 75 हजार पदों पर नई भर्तियों की घोषणा

0
राजस्थान बजट 2019 : बेरोजगार युवाओं के लिए 75 हजार पदों पर नई भर्तियों की घोषणा
recent announced government jobs in rajasthan
recent announced government jobs in rajasthan
recent announced government jobs in rajasthan

जयपुर। राज्य सरकार ने इस वर्ष बेरोजगार युवाओं के लिए 75 हजार पदों पर नई भर्तियों की घोषणा की है। इस बजट में मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की। इस बजट में सीएम गहलोत ने बेरोजगारों के लिए नौकरियों का पिटारा खोला। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए कई घोषणाएं की है। प्रशिक्षित एक लाख युवाओं को एक लाख रुपये तक के ऋण भी प्रावधान किया जाएगा।

विधानसभा में बुधवार को अपने बजट भाषण में युवाओं के लिए भर्तियों का पिटारा खोलते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को कारगर तरीके से दूर करना है। इसके लिए विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 75 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

इसके अलावा हुनर का हर हाथ, रहे रोजगार के साथ की तर्ज पर मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि योजना में एक लाख युवाओं को एक लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें रीको, आरएफसी, एससी-एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी फाइनेंस कारपोरेशन के माध्यम से आगामी पांच वर्षों में कुल एक हजार करोड़ के ऋण वितरित किए जाएंगे। योजना के तहत इस वर्ष 25 हजार युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा।

शिक्षा विभाग में 21600, एनर्जी में नौ हजार, पीएचईडी में 1400, ग्रामीण विकास में 5106, कृषि में 4000, आई में 800, मेडिकल में 15 हजार, हायर एजुकेशन में एक हजार, स्किल एंड एंप्लॉयमेंट में 1500, वन में 1474, गृह में 4000, पीडब्ल्यूडी में 1341, डब्ल्यूआरडी में 2000, परिवहन में 104, सामाजिक न्याय और अधिकारिता में 250, महिला सशक्तीकरण में 300, राजस्व में 4646, सहकारिता में 750 और चिकित्सा शिक्षा में 269 पदों में नई भर्तियां किए जाने की घोषणा की गई।