अजमेर। अजमेर जिले में तीर्थराज पुष्कर स्थित विश्व के एकमात्र जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के बगीचे में बने एंट्री प्लाजा को आमजन के लिए खोलने की सिफारिश की गई है।
सूत्रों के अनुसार ब्रह्मा मंदिर अस्थायी प्रबंधन समिति ने मंदिर के बगीचे में करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित एंट्री प्लाजा को खोलने के लिए सिफारिश की है। समिति की सचिव उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने अग्रिम कार्यवाही के लिए रिपोर्ट समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को प्रेषित की है।
ब्रह्मा मंदिर में एंट्री प्लाजा एवं बगीचे आदि का निर्माण अक्षरधाम की तर्ज पर किया गया है। ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी के दुर्घटना में निधन हो जाने के बाद से ही प्रशासनिक अधिकारी मंदिर का प्रबंधन संभाले हुए हैं। एंट्री प्लाजा के खुल जाने से देश विदेश से ब्रह्मा मंदिर आने वालों के लिए यह बड़ी सौगात होगी।