नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकाॅर्ड 2.17 लाख नये मामले दर्ज किए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,17,353 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गयी है। वहीं इस दाैरान रिकाॅर्ड 1,18,302 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,25,47,866 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 15 लाख को पार कर 15,69,743 हो गये हैं। इसी अवधि में 1185 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर घटकर 87.80 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.98 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.22 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 27,061 बढ़कर 6,21,646 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में रिकाॅर्ड 92,959 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 29,59,056 पहुंच गयी है जबकि 627 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 59,153 हो गया है।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय मामले 12,630 और बढ़कर 1,21,769 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,74,289 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 255 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5442 हो गयी है। वहीं आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मामले 33,868 और बढ़कर 1,29,848 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9,480 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,27,032 मरीज स्वस्थ हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 10,799 बढ़कर 54 हजार को पार कर 54,309 हो गए हैं। यहां अब तक 11,652 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 7,18,176 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 17,944 और बढ़कर 96,580 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13,112 हो गया है तथा अब तक 9,99,958 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 11,520 बढ़कर 63,970 हो गये तथा 5342 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 28 हजार 475 हो गया है जबकि 42 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4856 हो गयी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 1849 बढ़कर 30,033 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,49,061 हो गई है जबकि 7722 मरीजों की जान जा चुकी है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 58,097 हो गयी है तथा अभी तक 12,999 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,91,839 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 55,694 हो गये हैं तथा अब तक 3,13,459 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4365 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 44,298 हो गये हैं तथा अब तक 5076 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 3,26,394 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में इस अवधि में 6311 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 30,518 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3334 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,01,948 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 36,981 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10,480 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,89,424 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 30,494 हो गये हैं और 1797 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,09,594 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 31,710 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 9,03,072 पहुंच गयी है जबकि 7353 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 29,079 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1675 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,70,550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3041, जम्मू-कश्मीर में 2046, ओडिशा में 1935, उत्तराखंड में 1802, असम में 1123, झारखंड में 1320, हिमाचल प्रदेश में 1159, गोवा में 862, पुड्डुचेरी में 699, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 407, मेघालय में 151, सिक्किम में 136, लद्दाख में 132, नागालैंड में 93, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 63, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।