बाड़मेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के जन्मदिन पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित हुआ।
युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि कोविड़ संक्रमण की पूर्ण सतर्कता एवं गाइडलाइन की पालना में आयोजित रक्तदान शिविर में जिलेभर से आए कार्यकर्ताओं सहित महिला कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़चढ़ कर 235 यूनिट रिकॉर्ड रक्तदान से अस्पताल में भंडारण भरने से आयोजन समिति ने रक्तदान से वंचित रहें 305 कार्यकर्ताओं का पंजीयन कर अस्पताल प्रशासन को सौपी उनकी सूची।
इस दौरान गुड़ामालानी विधायक हेमा राम चौधरी ने कहा कि पायलट के जन्मदिन पर कार्यकओं द्वारा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में समाज कल्याण से जुड़े रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
राजस्थान क्रिकेट एसोशियन के पूर्व कोषाध्यक्ष आजाद सिंह राठौड़ ने कहा कि पायलट ने प्रदेश अध्यक्ष रहते पश्चिमी राजस्थान के सीमांत क्षैत्र के दौरे के दौरान युवाओं से सीधा संवाद और गांव गरीब शोषित पीड़ित के हितों और अधिकारों के लिए उठाई गई आवाज का ही परिणाम है कि आज उनके जन्मदिन पर रक्तदान के लिए उमड़ा जनसैलाब प्रदेश में अनुकरणीय उदाहरण हैं।
अधिवक्ता सुनीता चैधरी ने कहा कि जिले भर में सचिन पायलट के प्रति कार्यकर्ताओं के निष्ठावान समर्पण की बदौलत आज उनके जन्मदिन के उपलक्ष पर जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में जनहित को लेकर रिकॉर्ड संख्या में रक्तदान सचिन पायलट के व्यक्तित्व को ओर ज्यादा प्रभावशाली बनाता हैं।