नयी दिल्ली । इंटरपोल ने हजारों करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया है।
इंटरपोल ने नीरव के भाई निशाल मोदी और उनकी कंपनी के कार्यकारी सुभाष परब के खिलाफ भी नोटिस जारी किए हैं। पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी प्रकाश में आने के बाद नीरव के साथ उनके मामा मेहुल चौकसी तथा अन्य के खिलाफ विभिन्न एजेंसियों द्वारा जांच की जा रही है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दोनों के विदेश भागने के बाद उनके खिलाफ दो प्राथमिकी भी दर्ज की थी।