TENNA लिस्टिंग के द्वारा रेडमी 8A के स्पेसिफिकेशन जारी हो गए हैं। कंपनी ने रेडमी 8ए की डिस्पले, बैटरी और 4जीबी रेम के साथ प्रोसेसर को भी अपग्रेड किया है और साथ ही इसमें ‘ए’ सीरीज के मॉडलों से अधिक की स्टोरेज दी गई है।
यह स्मार्टफोन हाल में थाई सर्टिफिकेट ऑथोरिटी एनबीटीसी की वेबसाइट पर स्पॉट हुआ था। अभी इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जबकि इसके स्पेसिफिकेशन और इमेज लीक हो गई है।
स्पेसिफिकेशन
रेडमी 8ए के स्पेसिफिकेशन में एचडी+ (720×1,520) रिजोलुश और वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.217 इंच की टीएफटी डिस्पले दिया गया है। इस स्मार्टफोन MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ ऑक्टाकोर 2 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है।
वेबसाइट के अनुसार, इसमें 2जीबी, 3जीबी और 4जीबी की रैम होगी, जबकि स्टोरेज 16जीबी, 32जीबी और 64जीबी होगी। जिसको माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा
कंपनी ने रेडमी 8ए में 12 एमपी सेंसर बैक कैमरा दिया गया है, साथ ही कैमरे नीच एलईडी फ्लैस दिया गया है। इसमें फ्रंट में 8 मैगा फिक्सल का वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच कैमरा दिया गया है। इसमें आपको फिंगरप्रिंट सैंसर नहीं मिलेगा, जबकि आप लोक के लिए इसका फेस अनलोक सिस्टम यूज कर सकते हैं।
कंपनी रेडमी 7ए की 4000 एमएएच को अपग्रेड करके इसमें 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है। इस आनेवाले स्मार्टफोन का वजन 188 ग्राम और 156.3×75.4×9.4 एमएम की साइज है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, रेड, ब्लू, व्हाइट, ग्रीन, पर्पल, पिंक और ग्रे कलर विकल्प के साथ मिलेगा।
Xiaomi Redmi 8A Price, Launch Date
Expected Price: Rs. 7,999
Release Date: 03-Oct-2019 (Expected)
Variant: 2 GB RAM / 16 GB internal storage
Phone Status: Rumoured