Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Redmi note 7 india launch teased by flipkart ahead of official launch in india - REDMI NOTE 7 फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ, देखिये क्या है इसके दमदार फीचर्स - Sabguru News
होम Business REDMI NOTE 7 फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ, देखिये क्या है इसके दमदार फीचर्स

REDMI NOTE 7 फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ, देखिये क्या है इसके दमदार फीचर्स

0
REDMI NOTE 7 फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ, देखिये क्या है इसके दमदार फीचर्स
Redmi note 7 india launch teased by flipkart ahead of official launch in india
Redmi note 7 india launch teased by flipkart ahead of official launch in india
Redmi note 7 india launch teased by flipkart ahead of official launch in india

भारतीय स्मार्टफोन बाजार के एक बड़े हिस्से पर राज करने वाली कंपनी शाओमी एक बार फिर भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस साल की शुरूआत में शाओमी ने रेडमी नोट 7 लॉन्च को चीन में किया था। वहीं, अब यह डिवाइस 28 फरवरी को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, ऑफिशियल लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर रेडमी नोट 7 का टीज़र जारी किया है।

Redmi note 7 के फीचर्स

1.इस फोन में 19.9:5 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी हिस्से पर ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है।

2.रेडमी नोट 7 में 2340 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है।

3.फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का डेफ्थ-सेंसिग सेंसर दिया गया है।

4.सेल्फी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

5.रेडमी नोट 7 को एंडरॉयड के लेटेस्ट आॅपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर पेश किया गया है जो कंपनी के यूजर इंटरफेस मीयूआई 9 के साथ के साथ यूज़ को शानदार बनाता है।

6.रेडमी नोट 7 में 64बिट ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है।

7.पावर बैकअप के लिए रेडमी नोट 7 में 4,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर भी सपोर्ट करती है।