चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने अपनी Redmi Note 7 सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Redmi Note 7S के नाम से लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने इस सीरीज के अंदर Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7 को लॉन्च किया था। हालांकि, Redmi Note 7 Pro और Redmi Note 7S में ज्यादा फर्क नहीं है। बता दें कि चीन में कंपनी ने Redmi Note 7 को लॉन्च किया था वही फोन 48-मेगापिक्सल कैमरे के साथ Redmi Note 7S के नाम से भारत में अब लॉन्च किया गया है।
Redmi Note 7S के फीचर्स
1.Redmi Note 7S में 6.3-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। फोन डिसप्ले की सुरक्षा के लिए शाओमी ने इसे गोरिल्ला ग्लास 5 से कोटेड है।
2.इस फोन में 19.9:5 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी हिस्से पर ‘यू’ शेप वाली वॉटरड्रॉप नॉच मौजूद है।
3.फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है।
4.Redmi Note 7S एंडरॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 9 पाई पर कार्य करता है जो कंपनी के यूजर इंटरफेस मीयूआई 10 के साथ के साथ यूज़ को शानदार बनाता है।
5.फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 5-मेगापिक्सल का डेप्थ-सेंसिग सेंसर दिया गया है।
6.वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
7.पावर बैकअप के लिए हैंडसेट में क्विक चार्ज 4 सपोर्ट वाली 4,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
8.इस फोन के 3जीबी रैम+32जीबी स्टोरे की कीमत 10,999 रुपए और 4जीबी+64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।