टेक डेस्क चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी नोट 8 (Redmi Note 8) और रेडमी नोट 8 प्रो (Redmi Note 8 Pro) को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। दोनों स्मार्टफोन को अभी चीनी स्मार्टफोन बाजार में पेश किया है।
Redmi note 8 और Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम सपोर्ट वाला Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन mui 10 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है। फोन में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस स्क्रीन दिया गया है, जो रेडमी के20 के समान ही है। ये फोन गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6 जीबी तक रैम का विकल्प दिया गया है।
फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर, 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल शूटर और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा लेंस मौजूद हैं। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।
रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत
रेडमी नोट 8 स्मार्टफोन की कीमत 999 युआन (लगभग 10 हजार रुपए) है। ये कीमत फोन के 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की है। 6 GB रैम 64 GB स्टोरेज वेरिएंट और 6 GB रैम 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 1,199 युआन (लगभग 12 हजार रुपए) और 1399 युआन (लगभग 14 हजार रुपए) है।
वहीं रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 1,399 युआन (लगभग 14 हजार रुपए) है। ये कीमत फोन के 6 जीबी रैम 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की है। 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट और 8 GB रैम 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमते क्रमशः 1599 युआन (लगभग 16 हजार रुपए) और 1799 युआन (लगभग 18 हजार रुपए) है।
redmi note 8-and-redmi-note-8-pro-launch-in-china