दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने भारत में Redmi Note 8 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। बुधवार को आयोजित लॉन्च इवेंट में Xiaomi ने Redmi Note 8 के साथ Redmi Note 8 Pro को भी पेश किया है। तो चलिए जाने कीमत और फीचर्स
Redmi Note 8 Price in India
इस स्मार्टफोन की कीमत भारत में 9,999 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। इसके दूसरे वेरिएंट 6GB रैम और 128GB की कीमत 12,999 रुपये है। स्मार्टफोन की पहली सेल 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी।
Redmi Note 8 specifications
इसमें 6.39 इंच का फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर काम करता है।
Redmi Note 8 Pro में भी चार रियर कैमरे दिए हैं। यह कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में जान फुकने के लिए 4,,000 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी फीचर्स में जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट शामिल हैं।