अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा 26 सितंबर को राज्य में आयोजित की जाएगी।
अजमेर मुख्यालय पर आज राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं जिला रीट बोर्ड प्रतिनिधियों की बैठक के बाद बोर्ड के अध्यक्ष एवं परीक्षा समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि राजस्थान बोर्ड द्वारा राज्य के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा होने जा रही है।
इसके लिए पूरे राज्य में 4100 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं और परीक्षार्थी दोनों पारियों में मिलाकर करीब 26 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा का सफल आयोजन इससे जुड़ी एजेंसियों, जिला व पुलिस प्रशासन तथा शिक्षा विभाग में बेहतर तालमेल व समन्वय से ही संभव है।
डॉ. जारोली ने बताया कि पिछले कुछ समय से प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने में अनेक चुनौतियां एजेंसियों के समक्ष आती है परंतु बोर्ड ने चुनौतियों से पार पाने के लिए हर संभव उपाय किए है।
उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र आउट होने जैसी विकराल समस्या से निपटने के लिए विशेष सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं। परीक्षा में कोई भी मुन्नाभाई किसी भी प्रकार की अवांछित सेंध न लगा सके इसके लिए व्यवस्थाओं को पुख्ता किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पहले पहुंचना होगा। प्रथम पारी दस बजे तथा द्वितीय पारी ढाई बजे आयोजित होगी। परीक्षार्थी को कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा।
उन्होंने परीक्षा से जुड़े कार्मिकों को लापरवाही न बरतने की सलाह एवं चेतावनी दी। परीक्षा के लिए बोर्ड के रीट कार्यालय में 20 से 27 सितंबर तक कंट्रोल रूम सक्रिय रहेगा। बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा के अनुसार सबसे अधिक परीक्षा केंद्र 597 जयपुर में तथा सबको कम 17 परीक्षा केंद्र जैसलमेर में स्थापित किए गए हैं।