Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रीट परीक्षा 2021 : परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer रीट परीक्षा 2021 : परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी

रीट परीक्षा 2021 : परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी

0
रीट परीक्षा 2021 : परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 26 सितंबर को होने जा रही रीट परीक्षा 2021 की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आज परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र रीट की वेबसाइट पर जारी कर दिए। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

अजमेर मुख्यालय पर बोर्ड अध्यक्ष एवं रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रीट की चार वेबसाइट में से किसी से भी प्रवेश पत्र लिया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों से लेकर परीक्षा दिन तक सुरक्षा को सर्वाेच्च महत्व दिया गया है। परीक्षा में 25 लाख 35 हजार 542 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षा दो पारियों में सुबह 10 से 12.30 तथा दोपहर ढाई से पांच बजे के मध्य आयोजित होगी। राज्य में 3993 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर आधा घंटे पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा।