Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
महिला परीक्षार्थियों के लिए सावित्री बाई फुले महिला जाग्रृति मंच ने बिछाए पलक पांवडे - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer महिला परीक्षार्थियों के लिए सावित्री बाई फुले महिला जाग्रृति मंच ने बिछाए पलक पांवडे

महिला परीक्षार्थियों के लिए सावित्री बाई फुले महिला जाग्रृति मंच ने बिछाए पलक पांवडे

0
महिला परीक्षार्थियों के लिए सावित्री बाई फुले महिला जाग्रृति मंच ने बिछाए पलक पांवडे

REET 2021 : महिला परीक्षार्थियों के लिए बिछाए पलक पांवडे
अजमेर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में शामिल होने को अजमेर जिले के बाहर से आईं महिला परीक्षार्थियों के लिए सावित्री बाई फुले महिला जाग्रृति मंच ने आवास, भोजन, पेयजल एवं परीक्षा स्थल तक परिवहन की निशुल्क व्यवस्था की।

संस्था अध्यक्ष एवं पार्षद सुनीता चौहान ने बताया कि समाजसेवी सेवाराम चौहान ने इसके लिए सभी सुविधाओं से सुज्जित मनुहार गार्ड ​बिना कोई शुल्क लिए संस्था को सेवा कार्य के लिए प्रदान किया।

संस्था की महिला सदस्यों ने टीम वर्क की तरह काम करते हुए अजमेर जिले के बाहर से आने वाली महिला अभ्यर्थियों व उनके साथ आए अभिभावकों का पूरा ख्याल रखा। पर्याप्त आवास तथा भोजन के अतिरिक्त रविवार को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाने में संस्था ने सहयोग करने में कोई कोर कसर नहीं छोडी।

कोरोना गाइडलाइन का कठोरता से पालन

कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए संस्था ने आवास परिसर में प्रवेश से पहले आगंतुकों की टेमप्रेचर जांच की। आवासीय परिसर को पूरी तरह सेनेटाइज कराया गया। अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों को फूड पैकेट मुहैया कराए गए। आवास स्थल पर चाय की व्यवस्था भी निशुल्क थी। महिला परीक्षार्थियों को असुविधा से बचाने के लिए पेन, पेंसिल, स्केल आदि का सेट भी प्रदान किया गया। जिन परीक्षथियों का परीक्षा केन्द्र दूर था उन्हें वाहनों के जरिए पहुंचाया गया।