अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आज काले झंडे दिखाने का प्रयास पुलिस की मुस्तैदी से विफल हो गया। गहलोत आज अजमेर दौरे पर थे जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में काले झंडे की तैयारी की थी।
सिविल लाइंस थाना पुलिस एवं सीआईडी को जैसे ही इसकी भनक लगी तो पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए रचित कच्छावा, आशु डूकिया एवं अन्यों को हिरासत में ले लिया। जीप में ले जाते समय भी कार्यकर्ताओं ने काला कपड़ा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया व नारेबाजी की लेकिन मुख्यमंत्री के समक्ष काले झंडे नहीं दिखा सकें।
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रचित कच्छावा ने पुलिस की कार्यवाही को लोकतंत्र की हत्या बताया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के कुशासन में राजस्थान के युवाओं को दबाया जा रहा है।
आज भी अकारण युवाओं को मुख्यमंत्री के अजमेर आगमन पर उनके जाने तक पकड़े रखा गया। उन्होंने कहा कि रीट पेपर लीक मामले में युवाओं का विरोध है। उसे यह सरकार कब तक रोकेगी। युवाओं का जन आक्रोश निश्चित ही इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेकेगा।