Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में भाजपा ने रीट मामले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में भाजपा ने रीट मामले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

अजमेर में भाजपा ने रीट मामले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

0
अजमेर में भाजपा ने रीट मामले को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत भारतीय जनता पार्टी शहर की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 पेपर लीक मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग और जयपुर में भाजपा युवा मोर्चा पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

अजमेर के इण्डिया मोटर सर्किल चौराहे पर प्रदेश प्रवक्ता तथा अजमेर विधायक अनीता भदेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आक्रोश व्यक्त कर रीट परीक्षा रद्द कर इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की गई। प्रदर्शन में पूर्व मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी ने नारेबाजी की।

भदेल ने कहा कि रीट मामले में जब तक न्याय नहीं होगा भाजपा का आन्दोलन एवं विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा पेपर आउट होने और इसमें कांग्रेस समर्थित संगठन राजीव गांधी स्टेडी सर्किल का नाम सामने आने के बाद इसकी उच्च स्तरीय सीबीआई जांच आवश्यक हो गई है ताकि बड़ी मच्छलियां भी सामने आ सके। इसमें कांग्रेस सरकार संदेह के घेरे में है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए।

देवनानी ने रीट परीक्षा को रद्द कर परीक्षा बोर्ड के बजाए किसी दूसरी एजेंसी से कराए जाने की मांग की। प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा, पूर्व अध्यक्ष अरविंद यादव, पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजस्थान सरकार से REET मामले में पारदर्शी तरीके से निर्णय लेने की उम्मीद नहीं : पूनियां