जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने राज्य की गहलोत सरकार पर अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) सहित अन्य परीक्षाओं में घोटाला करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसके जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं और उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप देनी चाहिए।
डा पूनियां आज यहां इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर उनके नेतृत्व में भाजपा युवा मोर्चा की प्रदर्शन रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गहलोत सरकार भ्रष्ट है, जिसके संरक्षण में नकल गिरोह पेपर लीक कर सरकार की व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहा है, रीट पेपर लीक मामले में राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोगों से होते हुए तार स्वयं मुख्यमंत्री तक पहुंच रहे हैं, इसमें सरकार बड़े मगरमच्छों को बचाने में लगी हुई है।
उन्होेंने कहा कि इस सरकार ने न केवल रीट परीक्षा-2021 अपितु तमाम परीक्षाओं में घोटाला किया है। इसके जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं। उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और मामले की जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलाने के लिए भाजपा सड़क से लेकर विधानसभा तक रीट पेपर लीक मामले को पुरजोर तरीके से उठाएगी और आठ फरवरी को विधायक दल की बैठक के बाद जयपुर के महात्मा गांधी सर्किल पर रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पार्टी के सभी विधायक धरने पर बैठेंगे।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने लाखों बेरोजगर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। रीट परीक्षा-2021 की जाँच सीबीआई से करानी चाहिए तथा इनके मंत्री जिन्होंने यह घोटाला किया है, सभी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।