भरतपुर। राजस्थान में रीट में धांधली को लेकर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि उन पर लगाए जा रहे आरोपों में से यदि जीरो जीरो एक प्रतिशत आरोप भी अगर सिद्ध होता है तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।
अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने बाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अपने दो दिवसीय प्रवास पर भरतपुर आए डॉ. गर्ग ने बुधवार को एसबीके स्कूल में राज्य सरकार द्बारा चलाए गए रक्ताल्पता नियंत्रण अभियान के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते कहा कि कुछ शिक्षकों की वजह से रीट प्रकरण में उन्हें शर्मसार होना पड़ा।
अपने दो दिवसीय भरतपुर प्रवास के पहले दिन रीट मामले को लेकर डॉ. गर्ग को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ का विरोध भी झेलना पड़ा। रीट धांधली को लेकर सीबीआई जांच की मांग करते परिषद के कार्यकर्ता उनके काफिले के आगे लेट गए। इस पर मथुरा गेट थाना पुलिस ने तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि रीट पेपर लीक मामले को लेकर कुछ दिनों पहले भी भाजपा युवा मोर्चा ने भरतपुर में मंत्री गर्ग के घर के आस-पास और उनके होर्डिंग्स के नीचे रीट प्रकरण को लेकर पोस्टर लगाए थे। इन पर लिखा था कि रीट पेपर के लिए यहां संपर्क करें, राजीव गांधी स्टडी सर्किल। इसके बाद पिछले दिनों मंत्री गर्ग जब भरतपुर आए थे तब भी उन्हें काले झंडे दिखाए गए थे।