भरतपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर उसकी नीयत साफ नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उससे अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) मामले में पारदर्शी तरीके से निर्णय लेने की उम्मीद नहीं हैं, ऐसे में मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो से कराई जानी चाहिए।
डा पूनियां ने भरतपुर में इस मांग को लेकर एवं मंगलवार को जयपुर में प्रदर्शन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में कलेक्ट्रेट पर आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने के मौके पर मीडिया से आज यह बात कही।
उन्होंने कहा कि रीट धांधली मामला उजागर होता गया और इस मामले में 35 लोग गिरफ्तार हो चुके और बर्खास्तगी भी हुई लेकिन इसमें और भी नाम लिए जा रहे हैं उन्हें भी बर्खास्त किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दिखाने के लिए केवल एक आरोपी की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया लेकिन इस मामले में लिप्त सभी लोगों पर रासुका लगाया जाना और उनकी संपत्ति पर बुल्डोजर चलाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की नीयत साफ नहीं हैं। उन्होंने अलवर विमंदित बालिका मामले का जिक्र करते हुए कहा कि इस मामले को ही देख लीजिए और इस सरकार से पारदर्शी तरीके से निर्णय लेने की उम्मीद नहीं हैं, ऐसे में रीट मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए।
उन्होंने भाजपा के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लिया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए युवाओं के साथ न्याय करने, किसानों का कर्जा माफ करने एवं प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक करने की मांग की।