अजमेर। क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान में प्रबंधन पर शोषण और परेशान करने का आरोप लगाते हुए लगभग 200 छात्राएं बुधवार को आंदोलन पर उतर गई।
छात्राओं का आरोप है कि प्रबंधन उनके साथ रूढ़ीवादी व्यवहार करता है तथा तमाम पाबंदियां लगाकर अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। मंगलवार शाम से ही आंदोलन पर उतरी इन छात्राओं का आरोप है कि क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान प्रबंधन ने हमारा खाना पीना भी बंद कर दिया है। इसके अलावा छात्राओं को रात खुले आसमान तले गुजारनी पडी।
छात्राओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक वे कक्षाओं का बहिष्कार जारी रखेंगी। वहीं दूसरी तरफ क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान में इस आंदोलन की खबर को बाहर जाने से रोकने के लिए संस्थान परिसर में मीडिया के प्रवेश पर अघोषित पाबंदी लगा दी है।
छात्राओं का आरोप है कि संस्थान प्रबंधन की ओर से उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है और उनके भविष्य को खराब करने की धमकी दी जा रही है।