नयी दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की भर्ती परीक्षा अब अंग्रेजी और हिन्दी के साथ-साथ 13 अन्य भाषाओं में भी होगी। वित्त मंत्री ने संसद के दोनों सदनों में गुरूवार को दिये वक्तव्य में कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भर्ती के लिए बैंक कर्मचारी चयन संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा अब असमी, बंगाली , गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में भी होगी।
उन्होंने कहा कि यह निर्णय स्थानीय युवाओं को समान अवसर उपलब्ध कराने और रोजगार के अवसर बढाने के लिए लिया गया है। क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में अब अधिकारियों की सीधी भर्ती की परीक्षा हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी की जायेगी।
दोनों सदनों में सदस्यों ने वित्त मंत्री की इस घोषणा का मेज थपथपा कर स्वागत किया और कहा कि इससे विभिन्न राज्यों के बच्चों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उनका कहना था कि अंग्रेजी और हिन्दी में ही परीक्षा होने से स्थानीय बच्चों को इसे पास करने में दिक्कत होती थी।