भोपाल, मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का उद्योग आधार मेमोरेण्डम (यूएएम) के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में दो लाख 6 हजार 142 उद्यमों द्वारा ऑन लाइन पंजीयन करवाया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय पाठक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि सभी 51 जिलों को दिये गये लक्ष्य में सर्वाधिक पंजीयन धार जिले में 6200 लक्ष्य के विरुद्ध 8238 (132 फीसदी से ज्यादा) उपलब्धि प्राप्त की है। इसके बाद इंदौर जिले में 9 हजार के लक्ष्य के विरुद्ध सर्वाधिक 11 हजार 840 (130 फीसदी से ज्यादा) उद्यमों द्वारा पंजीयन करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि धार, इंदौर समेत 41 जिलों में सौ फीसदी अथवा उससे अधिक लक्ष्य की प्राप्ति की गई है। श्री पाठक ने बताया कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय की अधिसूचना 18 सितम्बर, 2015 के बाद एमएसएमई उद्योग के पंजीयन की नई व्यवस्था सम्पूर्ण देश में लागू की गई है। इस नई व्यवस्था के तहत उद्यमी घर बैठे उद्योग आधार मेमोरेण्डम ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं।
ST SC ACT के विरोधियों ने की हनुमान जी की भी निंदा