अजमेर। पेपर लैस पंजीयन प्रक्रिया के विरोध में बुधवार को दूसरे दिन भी जिलेभर में नीति पत्र लेखक एवं स्टांप विक्रेता हडताल पर डटे रहे। हडताल के चलते रजिस्ट्री कार्य पूरी तरह ठप रहा।
पेपर लैस पंजीयन प्रकिया के खिलाफ नीति पत्र लेखक एवं मुद्रांक विक्रेता संघ के बैनर तले उपमहानिरीक्षक पंजीयन कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे संघ सदस्यों के विरोध के चलते दूसरे दिन भी रजिस्ट्री कार्य बाधित रहा।
संघ अध्यक्ष गिरधारी लाल गुर्जर ने बताया कि पेपर लैस प्रक्रिया से ना केवल नीति पत्र लेखक एवं मुद्रांक विक्रेताओं को बेरोजगार किए जाने की चेष्टा की जा रही है बल्कि सरकार के इस कदम से दस्तावेज लिखित में नहीं होने के कारण पक्षकारों के मध्य विवादों को भी बढावा मिलेगा। ऐसे में न्यायालयों में मुकदमों में बढोतरी होगी।
गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने पेपर लैस प्रक्रिया के निर्णय को शीघ्र निरस्त नहीं किया तो हडताल जारी रहेगी। जरूरत पडी तो हडताल को प्रदेशव्यापी रूप दिया जाएगा। इस संघर्ष में वकीलों से भी सहयोग लिया जा रहा है।
धरने में दिनेश भागचंदानी, अनिल भारद्वाज, सुरेश शर्मा, छोटेलाल गोयल, सांवरमल पाराशर, विजय गोयल, प्रशांत उपाध्याय, दिनेश तिवारी, नरपत सिंह रावत, राम बालवानी, मुरली मनोहर सांखला, उम्मेद सिंह, राजेश गिदवानी, कमलेश पाराशर, करुणेश सोनी, मदन मोहन भटनागर समेत बडी संख्या में नीति पत्र लेखक एवं स्टांप विक्रेता शामिल रहे।