श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पिता एवं नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की तबीयत को लेकर चल रही अफवाहों को ख़ारिज़ किया है।
उन्होंने ट्वीट पर कहा कि मुझे नहीं पता कि मेरे पिता के बीमार होने की अफवाहें कहां से शुरू हुईं लेकिन वह बिल्कुल ठीक हैं और सभी कहानियां निराधार हैं। आप सभी को धन्यवाद जिन्होंने उनका हालचाल पूछने के लिए फोन किया और संदेश भेजे।
गौरतलब है की डॉ. फारूक और उमर ने अगले विधानसभा चुनाव में जनता का समर्थन हासिल करने के लिए जम्मू-कश्मीर में दर्जनों क्षेत्रों का दौरा किया है। लगभग पिछले एक हफ्ते में उन्होंने कई जगहों पर जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया है।
दरअसल भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की गठबंधन सरकार टूटने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया था जिसकी अवधि पूरी होने के बाद सूबे में राष्र्ट्पति शासन लागू हैं।