अजमेर। गंगा के समकक्ष धार्मिक महत्व वाले अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर सरोवर में अस्थि विसर्जन के लिए लॉकडाउन के दौरान छूट नहीं दिए जाने पर पुष्कर के तीर्थ पुरोहित संघ में असंतोष है।
तीर्थगुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट के अध्यक्ष लाडूराम शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पुष्कर सरोवर में अस्थि विसर्जन की छूट देने की मांग की है।
शर्मा ने अपने पत्र में लिखा कि सनातन काल से अस्थि विसर्जन की पुष्कर में धार्मिक परंपरा चली आ रही है लेकिन कोरोना महामारी के लिए लॉकडाउन एक से लॉकडाउन चार शुरू होने तक सरकार की ओर से अस्थि विसर्जन की मंजूरी नहीं दी है जिसके चलते उन परिजनों जिनके निकटवर्ती परलोक सिधार गए है में व्यापक असंतोष है।
दूसरी ओर सरकार ने हरिद्वार व सोरों जी विशेष बसों के माध्यम से अस्थि विसर्जन की छूट दी है। ऐसी ही मंजूरी पुष्कर के लिए भी चाही गई है। उल्लेखनीय है कि किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक के प्रयासों से दो बसें बीती शाम किशनगढ़ से हरिद्वार के लिए रवाना की गई।