Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बीपी के साथ मिलकर रिलायंस बनाएगी नया संयुक्त उपक्रम - Sabguru News
होम Business बीपी के साथ मिलकर रिलायंस बनाएगी नया संयुक्त उपक्रम

बीपी के साथ मिलकर रिलायंस बनाएगी नया संयुक्त उपक्रम

0
बीपी के साथ मिलकर रिलायंस बनाएगी नया संयुक्त उपक्रम

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और अग्रणी अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कंपनी बीपी ने देश भर में रिटेल ईंधन सर्विस स्टेशन और विमान ईंधन के नया संयुक्त उपक्रम बनाने संबंधी समझौते पर मंगलवार को हस्ताक्षर किए।

इस समझौते पर आरआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और बीपी के समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी बॉब डुडले ने मुंबई में इस पर हस्ताक्षर किए। अंबानी ने इस मौके पर कहा कि ईंधन के रिटेलिंग सेक्टर के वैश्विक स्तर पर धाक जमाने वाली कंपनी बीपी के साथ यह समझौता करके वह बहुत खुश हैं। इससे हमें अपने ग्राहकों को विश्व स्तर की सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

अभी रिलायंस के देश भर में करीब 1400 स्थानों पर ईंधन व्यवसाय होता है जिसे 5500 जगहों पर विस्तार देने की है। इस समझौते से बढ़ने वाली सुविधाएं और देश के 30 हवाईअड्डों पर संचालित विमान ईंधन के स्टेशन पर भी मिलेंगी।

डुडले ने कहा कि वर्ष 2020 तक भारत दुनिया के सबसे बड़ा ऊर्जा क्षेत्र का सबसे बड़ा बाजार हो जाएगा। बीपी यहां का एक बड़ा निवेशक है और उन्हें यहां का बाजार आकर्षक, रणनीतिक और अवसरों से भरा है। हम रिलायंस के साथ मिलकर भारत के गैस स्रोत विकसित करने पर काम कर रहे हैं। इससे देश की गैस जरूरत को पूरा करने में मदद कर रहे हैं।

हम रिलायंस के साथ मिलकर भारत के उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता का ईंधन और आधुनिक सेवायें उपलब्ध कराएंगे। इस उपक्रम के गठन के लिए सहमत हुए हैं, उसमें 51 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस की और 49 फीसदी हिस्सेदारी बीपी की रहेगी।