Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Reliance Foundation's offer to take responsibility for the children of Pulwama martyrs - रिलायंस फाउंडेशन की पुलवामा शहीदों के बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की पेशकश - Sabguru News
होम Business रिलायंस फाउंडेशन की पुलवामा शहीदों के बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की पेशकश

रिलायंस फाउंडेशन की पुलवामा शहीदों के बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की पेशकश

0
रिलायंस फाउंडेशन की पुलवामा शहीदों के बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की पेशकश
रिलायंस फाउंडेशन की पुलवामा शहीदों के बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की पेशकश
रिलायंस फाउंडेशन की पुलवामा शहीदों के बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की पेशकश
रिलायंस फाउंडेशन की पुलवामा शहीदों के बच्चों की जिम्मेदारी उठाने की पेशकश

नयी दिल्ली । जानेमाने उद्योपति मुकेश अंबानी की सामाजिक कार्यों में जुटे रिलायंस फाउंडेशन ने पुलवामा में शहीदों के बच्चों की शिक्षा का पूरा खर्च ,उनके बच्चों को रोजगार देने और उनके परिवारों का पूरा खर्च उठाने की मंशा व्यक्त की है।

रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से शनिवार को कहा गया कि वह पुलवामा में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। उसने कहा है कि वह शहीदों के बच्चों को रोजगार और उनके परिजनों के खर्च को भी उठाने के लिए तैयार है।

यही नहीं फाउंडेशन ने इस हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा है कि यदि जरुरत तो हो उसके अस्पताल इस आतंकवादी हमले में घायल जवानों के बेहतर से बेहतर उपचार के लिए भी तैयार है। उसने कहा है कि सरकार शहीदों से संबंधित कोई भी जिम्मेदारी फाउंडेशन को सौंपेगी तो वह उसको भी सहर्ष स्वीकार कर पूरा करेगा।

फाउंडेशन ने शहीदों को श्रद्धांजलि और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आतंकवाद के इस कुकृत्य से मकाबला करने के लिए देश की 130 करोड़ जनता के साथ पूरा रिलायंस परिवार मजबूती से खड़ा है। कोई भी दुश्मन भारत की एकता को नहीं तोड़ सकता और न ही आतंकवाद को खत्म करने के हमारे हौसलें को डिगा सकता है। फाउंडेशन ने कहा है कि एक नागिरक के साथ-साथ एक कोरपारेट नागिरक होने के नाते अपने सुरक्षा बलों और राष्ट्रीय एकता की घड़ी में सरकार के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है और जो भी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी उसे पूरा करेगा।