Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Reliance Industries becomes first Indian company to cross Rs 8 lakh crore market cap-आठ लाख करोड़ की बाजार पूंजीकरण पर पहली कंपनी बनी रिलायंस - Sabguru News
होम Business आठ लाख करोड़ की बाजार पूंजीकरण पर पहली कंपनी बनी रिलायंस

आठ लाख करोड़ की बाजार पूंजीकरण पर पहली कंपनी बनी रिलायंस

0
आठ लाख करोड़ की बाजार पूंजीकरण पर पहली कंपनी बनी रिलायंस
Reliance Industries becomes first Indian company to cross Rs 8 lakh crore market cap
Reliance Industries becomes first Indian company to cross Rs 8 lakh crore market cap
Reliance Industries becomes first Indian company to cross Rs 8 lakh crore market cap

मुम्बई। पेट्रोलियम और दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गुरुवार को 1.86 प्रतिशत की हुई वृद्धि के बल यह आठ लाख बाजार पूंजीकरण (एमकैप) वाली देश की पहली कंपनी बन गई।

रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 8,04,691.40 करोड़ रुपए पहुंचा है। एमकैप के मामले में दूसरा स्थान आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस का है। कंपनी का एमकैप 7,79,287.34 करोड़ रुपए है। टीसीएस के शेयरों में 1.08 प्रतिशत की तेजी रही है।

तीसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक है जिसका एमकैप 5,64,125. 60 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनीलीवर 3,83,551.46 करोड़ रुपए के एमकैप के साथ चौथे स्थान पर है। आईटीसी लिमिटेड 3,80,588.63 करोड़ रुपए के एमकैप के साथ पांचवें स्थान पर है।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक क्रमश: छठे, सातवें, आठवें, नवें और दसवें स्थान पर है।