मुंबई। विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक तिमाही में 100 अरब रुपए का शुद्ध मुनाफा कमाने वाली देश की पहली निजी कंपनी बन गई है।
कंपनी के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गई। इसके अनुसार तिमाही में कंपनी का समग्र शुद्ध लाभ 8.82 प्रतिशत बढ़कर 10,251 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे पहले 31 दिसंबर 2017 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 9,420 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 55.43 प्रतिशत बढ़कर 1,62,759 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका राजस्व 1,04,718 करोड़ रुपए रहा था।
कंपनी के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक मुकेश अंबानी ने परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक तिमाही में 10,000 करोड़ का मुनाफा कमाने वाली देश की पहली निजी कंपनी बनने पर प्रसन्नता जताई तथा इसका श्रेय कंपनी के कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल कारोबार के साथ रिलायंस जिओ और रिटेल कारोबार में भी मजबूत वृद्धि रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि कंपनी विकास के अगले चक्र के लिए तैयार है।
कंपनी के कुल राजस्व में रिफाइनिंग की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही। उसे इस क्षेत्र से 1,11,738 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। पेट्रोकेमिकल क्षेत्र से उसे 46,246 करोड़ रुपए तथा रिटेल क्षेत्र से 35,577 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है।