Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Reliance Industries: Reliance to acquire British toymaker Hamleys for Rs 620 crore-रिलायंस ब्रांड्स ने ब्रिटेन के खिलौना रिटेलर ‘हैम्लेज’ को खरीदा - Sabguru News
होम Business रिलायंस ब्रांड्स ने ब्रिटेन के खिलौना रिटेलर ‘हैम्लेज’ को खरीदा

रिलायंस ब्रांड्स ने ब्रिटेन के खिलौना रिटेलर ‘हैम्लेज’ को खरीदा

0
रिलायंस ब्रांड्स ने ब्रिटेन के खिलौना रिटेलर ‘हैम्लेज’ को खरीदा
Reliance Industries: Reliance to acquire British toymaker Hamleys for Rs 620 crore
Reliance Industries: Reliance to acquire British toymaker Hamleys for Rs 620 crore

मुंबई। मुकेश अंबानी की रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने विश्व के खिलौना बाजार में दो शताब्दी से अधिक समय से पैठ जमाने वाली कंपनी ‘हैम्लेज ग्लोबल होल्डिंग्स लिमिटेड’ का अधिग्रहण करने के साथ ही खिलौनों की खुदरा बिक्री के अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक इकाई रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने हांगकांग की सी बैनर इंटरनेशनल होल्डिंग्स की शत प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का करार किया है। सी बैनर होल्डिंग्स हैम्लेज ब्रांड की मालिक है। कंपनी ने सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है।

हैम्लेज की स्थापना 259 साल पहले वर्ष 1760 में हुई थी। यह विश्व की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी खिलौना शाॅप है। बाद में यह वैश्विक कंपनी में बदल गई। हैम्लेज अपने बेहतरीन खिलौनों से दो सदियों से अधिक समय से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है।

कंपनी अपने खिलौनों की बेहतरीन गुणवत्ता और विस्तृत श्रखंला के एक बेहतरीन माॅडल के साथ विस्तार करने में सफल रही है तथा बच्चों की पसंदीदा बनी हुई है। कंपनी ने थिएटर और मनोरंजन के साथ अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार भी किया है।

वैश्विक स्तर पर हैम्लेज के 18 देशों में 167 स्टोर हैं । भारत में रिलायंस ही हैम्लेज की मुख्य फ्रैंचाइजी है और देश के 29 शहरों में 88 स्टोर्स का संचालन कर रही है। इस अधिग्रहण के साथ रिलायंस ब्रांड्स ने और तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद और वैश्विक खिलौना उद्योग में एक प्रमुख कंपनी के रुप में उभरने में सफल होने की उम्मीद जताई है।

रिलायंस ब्रांड्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दर्शन मेहता ने अधिग्रहण पर खुशी जताते हुए कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में हैम्लेज ब्रांड के तहत खिलौनों की खुदरा बिक्री में काफी इजाफा हुआ और यह लाभप्रद कारोबार में तब्दील हुआ।

उन्होंने कहा 250 वर्षों से अधिक पुराने इंग्लिश टाॅय रिटेलर ने विश्वभर में ब्रिक ऐंड मोर्टर रिटेलिंग के लोकप्रिय होने से काफी पहले खुदरा में बड़े स्तर पर नये प्रयोगों की शुरुआत कर सफलता अर्जित की।

हैम्लेज ब्रांड और इसके वैश्विक कारोबार के अधिग्रहण से रिलायंस दुनिया के खुदरा कारोबार में एक प्रमुख कंपनी बन कर उभरेगी। उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी के काफी पुराने सपने को वास्तविकता में बदलने में सफलता मिली है।

हैम्लेज का पहला प्रमुख स्टोर 1881 में लंदन के रीजेंट स्ट्रीट में खाेला गया था। सात मंजिल और 54 हजार वर्गफुट में फैले इस स्टोर में 50 लाख से अधिक ग्राहक सालाना आते हैं। इस स्टोर में खिलौने की 50 हजार से अधिक लाइंस बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इस स्टोर में विश्वभर से बच्चे और किशोर साल पूरा होने पर विभिन्न आयोजनों, प्रस्तुतियों में शामिल होने और खिलौनों की विस्तृत श्रखंला को देखने के लिए आते हैं।