नई दिल्ली। दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने पिछले कुछ सालों से देश तहलका मचा रखा है। हर महीने Jio से लाखों नए यूजर्स जुड़ रहे है। वहीं दूसरी तरह वोडाफोन- आईडिया और एयरटेल को भारी नुकसान हो रहा है। TRAI के डेटा के अनुसार, जियो ने अगस्त में 8.4 मिलियन यानी 84 लाख नए ग्राहक जोड़े। वहीं Vodafone-Idea के 49 लाख और Airtel के 5 लाख यूजरों ने कंपनी का साथ छोड़ा है।
TRAI के डेटा के अनुसार, वायरलेस सेगमेंट के मार्केट शेयर में Jio का 29.74% हिस्सा है, वहीं Vodafone-Idea का मार्केट के 32.03% हिस्से पर कब्जा है। कुल मिलाकर जुलाई के मुकाबले अगस्त में Jio को 0.21% का इजाफा हुआ है।
बता दें, रिलायंस जियो ने हाल ही में ग्राहकों पर आउटगोइंग कॉल करने के लिए IUC चार्ज वसूलने का फैसला लिया है। कंपनी ने नॉन-जियो नेटवर्क पर की जाने वाली कॉल के लिए 6 पैसे/मिनट का चार्ज लिए जाने की घोषणा की थी। ट्राई की ओर से दूसरे नेटवर्क्स पर किए जाने वाले कॉल्स के बदले कंपनियों के लिए 6 पैसे प्रति मिनट आईयूसी चार्ज निर्धारित किया गया है।