Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Jio ने एयरटेल पर लगाया राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप
होम Breaking Jio ने एयरटेल पर लगाया राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप

Jio ने एयरटेल पर लगाया राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप

0
Jio ने एयरटेल पर लगाया राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप

नई दिल्ली। दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी एयरटेल पर एप्पल वॉच सीरीज़-3 के ग्राहकों के डाटा में सेंध लगाने और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए दूरसंचार विभाग को इस बाबत पत्र लिखा है।

जियो ने गत 11 मई को लिखे इस संबंध में लिखे गए पत्र में आरोप लगाया है कि एयरटेल ने एप्पल वॉच सीरीज़-3 के लिए जरूरी सर्वर विदेश में लगाए हैं, जो लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है। यूनिफाइड लाइसेंस के अनुसार कोई भी दूरसंचार कंपनी अपने सर्वर देश के बाहर नहीं लगा सकती है।

जियो और एयरटेल दोनों कंपनियों ने 11 मई को एप्पल वॉच सीरीज-3 की बिक्री शुरू की थी और उसी दिन जियो ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए दूरसंचार विभाग का दरवाजा खटखटाया।

जियो का कहना है कि एप्पल वॉच की खास तकनीक की वजह से एक विशेष सर्वर लगाने की जरूरत पड़ती है। इस सर्वर में नेटवर्क, मोबाइल डिवाइस और ग्राहक की महत्वपूर्ण जानकारियां सेव होती हैं। ऐसे में एयरटेल द्वारा सर्वर विदेश में लगाना लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है।

जियो ने साथ ही यह आरोप भी लगाया है कि एयरटेल ने अपने व्यावसायिक हितों के लिए देश की सुरक्षा को भी खतरे में डाल दिया है। एप्पल वॉच सीरीज-3 की सर्विस शुरू करने से पहले एयलटेल ने जरूरी सुरक्षा क्लियरेंस नहीं लिए हैं।

जियो ने दूरसंचार विभाग से एयरटेल के खिलाफ सख्त कदम उठाने की गुजारिश की है। जियो ने कहा है कि एयरटेल को एप्पल वॉच सीरीज़-3 की सर्विस देने से तब तक रोका जाए जब तक वह जरूरी सुरक्षा क्लियरेंस प्राप्त ना कर ले।