टेक डेस्क। रिलायंस जियो (Reliance Jio) नए साल में एक बड़ा धमाका कर सकता है। कंपनी इस बार पहले से भी ज्यादा सस्ता फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। खबरे है कि रिलायंस जियो 399 रुपये में फीचर फोन पेश कर सकता है। 91mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी Jio Phone Lite पर काम कर रही है और इसके लिए रिटेलर्स से सर्वे भी किया जा रहा है।
ये कंपनी का पहला ऐसा फोन होगा जो बिना डाटा या इंटरनेट कनेक्टिविटी के लॉन्च होगा। इसकी कीमत 500 रुपये के अंदर रखी जा सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, फोन को 399 रुपये के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इसके साथ कंपनी खास ऑफर भी दे सकती है। इनमें 50 रुपये का पैक होगा जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी।
खबरे है कि Jio Phone Lite को कंपनी के अगले AGM 2020 में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि अन्य टेलिकॉम कंपनियों के पास 2G और 4G नेटवर्क हैं, जबकि Jio के पास केवल 4G स्पेक्ट्रम है। ऐसे में जियो अपने बिना इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को लक्ष्य बनाने की सोच रही है।