नई दिल्ली। जियो ने यहां चल रही आल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में सोमवार को दुनिया का पहला आर्टिफिसियल इन्टेलीजेंस पर आधारित पेटेंटेड वीडियो काल असिस्टेंट लॉन्च किया है जिसे 4जी फोन कॉल के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
जियाे की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार बीओटी को किसी अन्य अप्लीकेशन के बिना इन्स्टाल किया जा सकता है। जियो वीडियो काल असिस्टेंट कस्टमर सपोर्ट और ग्राहक संपर्क के लिए एक क्रांति साबित हो सकती है।
इसे अमरीकी कंपनी रेडिसिस के सहयोग से विकसित किया गया है। इसके जरिए व्यवसायिक और अन्य उपभोक्ता अपने ग्राहकों से त्वरित और बिना किसी परेशानी के जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे व्यवसायी अपने ग्राहकों से बेहतर तरीके से संवाद स्थापित कर सकते हैं।